रायपुर: यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से चलने वाली दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग स्पेशल ट्रेन का परिचालन अक्टूबर महीने के अंत तक कर दिया गया है. यह गाड़ी संख्या 08241 दुर्ग-अंबिकापुर स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से 30 अक्टूबर तक और गाड़ी संख्या 08242 अंबिकापुर-दुर्ग स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि यह गाड़ी पहले 30 सितंबर तक चलाई जानी थी, जिसके बाद यात्रियों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए इस गाड़ी का परिचालन 31 अक्टूबर तक कर दिया गया है.
12 मई से चलाई जा रही है स्पेशल ट्रेन
बता दें कि राजधानी होते हुए 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. रायपुर से दिल्ली के लिए भी 12 मई से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं और यात्रियों की सुविधा के लिए प्रदेश में 3 ट्रेनें भी चलाई जा रही है. त्योहारी सीजन नजदीक आने की वजह से और पहले के ट्रेन परिचालन को देखते हुए रेलवे अब लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ा रही है.
यात्रियों की सुरक्षा के लिए किया गया इंतजाम
लगातार बढ़ रहे यात्रियों की संख्या को देखते हुए अब और गाड़ी चलाई जाने की बात की जा रही है. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से भी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. जिसमें यात्रियों के बैग और यात्रियों को सैनिटाइज करने के बाद ही रेलवे स्टेशन के अंदर और रेलवे स्टेशन के बाहर जाने दिया जा रहा है. रेलवे स्टेशन के बाहर और अंदर जाते वक्त भी यात्रियों के थर्मल स्कैनिंग की जा रही है.