जगदलपुर: शहर के महारानी अस्पताल में चल रही अव्यवस्था की लगातार शिकायतें मिलने के बाद बुधवार को कलेक्टर ने अस्पताल का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन को अव्यवस्था के लिए जमकर फटकार लगाई और जल्द से जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं.
बता दें, महारानी अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर बस्तर कलेक्टर रजत बंसल को लगातार शिकायतें मिल रही थी. कलेक्टर ने आज साइकिल से अस्थाई सब्जी मार्केट और अस्पताल पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कलेक्टर के अस्पताल पहुंचने की खबर लगते ही अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. आधे घंटे तक अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद मिले अव्यवस्थाओं को लेकर अस्पताल प्रबंधन के साथ ही स्टाफ को जमकर फटकार लगाई और साफ-सफाई के साथ इलाज के लिए पहुंच रहे मरीजों का हर संभव इलाज करने के आदेश दिए. इसके अलावा उन्होंने हाजिरी रजिस्टर की भी जांच की.