रायपुर : राजधानी के बैडमिंटन खिलाड़ी ईशान भटनागर का चयन भारतीय खेल मंत्रालय ने 'जूनियर शीर्ष खेल योजना' के तहत किया है. इस योजना के तहत देश भर के 12 खेलों के उन 258 जूनियर खिलाड़ी शामिल हैं. जिन्हें 'ओलंपिक पोडियम स्कीम' के तहत 2024 और 2028 के ओलंपिक खेलों में पदक जीतने की संभावना को ध्यान में रखकर प्रशिक्षण दिया जाएगा. योजना के अंतर्गत भारत सरकार की ओर से उन्हें 25 हजार रुपये मासिक मानदेय और भारतीय खेल प्राधिकरण के माध्यम से बैडमिंटन खेलों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा.रायपुर जिला बैडमिंटन संघ ने ईशान को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
बता दें कि ईशान भटनागर अंडर-19 में बैडमिंटन इंडिया रैंकिंग नंबर वन प्लेयर हैं .ईशान भटनागर रायपुर के रहने वाले हैं और पिछले 7 से 8 सालों से बैडमिंटन खेल रहे हैं, पहले 2 से 3 साल उन्होंने रायपुर में ट्रेनिंग ली उसके बाद हैदराबाद में 5 साल गौतम चंद अकेडमी में ट्रेनिंग ली है.
भारतीय मिश्रित टीम में जगह बनाने में भी हुए कामयाब
इससे पहले छत्तीसगढ़ के बैडमिंटन स्टार ईशान भटनागर का चयन BWF विश्व जूनियर चैम्पिनयशिप के लिए हुआ था, जो रूस में खेला गया था.इस वैश्विक प्रतियोगिता में ईशान भटनागर का चयन मिश्रित युगल मुकाबले के लिए हुआ था. मिश्रित युगल मुकाबले में अपनी गोवा की जोड़ीदार तनिषा क्रास्टो के साथ उन्होंने अपना कमाल दिखाया था. जिसमें ईशान ने दो राष्ट्रीय रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय मिश्रित टीम में जगह बनाने की कामयाबी हासिल की थी.
पढ़ें:रायपुर: ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों ने सीएम बघेल से की मुलाकात
भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा जारी वर्तमान वरीयता सूची के अनुसार देश में, ईशान की जूनियर बालक वर्ग युगल में 1163 अंकों के साथ और जूनियर वर्ग मिश्रित युगल में 1122 अंकों के साथ दूसरी वरीयता है. ईशान 'अंडर-19 वर्ग में देश के नंबर 1 पोजिशन पर पहुंचने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं , लेकिन वो आगे सीनियर लेवल में भी वे बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं.