छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

राजनांदगांव: मेडिकल कॉलेज अस्पताल की अव्यवस्थाओं के खिलाफ BJYM ने खोला मोर्चा - chhattisgarh news

मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में विकलांगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. जिसके बाद भाजयुमो के कार्यकर्ता दल-बल के साथ पहुंचे और फिर जमीन पर बैठकर अस्पताल के ठीक सामने जमकर नारेबाजी की.

मेडिकल कॉलेज अस्पताल की अव्यवस्थाओं के खिलाफ BJYM ने खोला मोर्चा

By

Published : Jul 2, 2019, 9:22 PM IST

राजनांदगांव: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विकलांगों को सुविधाएं नहीं मिलने के विरोध में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल का घेराव किया. कार्यकर्ता अस्पताल के सामने ही धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की.

मेडिकल कॉलेज अस्पताल की अव्यवस्थाओं के खिलाफ BJYM ने खोला मोर्चा

बंद पड़ा है वाटर ATM
भाजयुमो के जिला मंत्री कमलेश सूर्यवंशी ने अस्पताल के अधीक्षक प्रदीप बैग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, 'अस्पताल परिसर का वाटर ATM बंद पड़ा हुआ है. वहीं मरीजों को समय पर डॉक्टर नहीं मिल पा रहे हैं. जब लापरवाही को लेकर के अधीक्षक से शिकायत की जा रही है, तो वो इन मामलों में कार्रवाई भी नहीं कर रहे हैं'.

लगातार मिल रही हैं शिकायतें
मामले में भाजयुमो के जिला मंत्री कमलेश सूर्यवंशी का कहना है कि, 'मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगातार अव्यवस्था की शिकायतें मिल रही थीं. इस कारण भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने अधीक्षक के खिलाफ प्रदर्शन किया है और अगर व्यवस्था में सुधार नहीं होता तो उग्र आंदोलन करेंगे'.

मौके पर पहुंचे अधीक्षक
प्रदर्शन के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक प्रदीप बैग मौके पर पहुंचे. उन्होंने भाजयुमो के कार्यकर्ताओं से चर्चा की और अवस्थाओं को दूर करने का आश्वासन दिया. हालांकि भाजयुमो के नेताओं ने उनके इस आश्वासन को मानने से इनकार कर दिया, लेकिन अधीक्षक बैग ने भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि, वे जल्द ही अस्पताल की अव्यवस्थाओं को दूर करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details