बालोद:कृषि सुधार बिल के पास होने के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में आम आदमी पार्टी ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए किसानों की आवाज, विपक्ष की आवाज को अनसुनी कर पूंजीपतियों के दवाब में केंद्र सरकार पर बिल पास करने का आरोप लगाया है.
आप ने कहा है कि किसान विरोधी बिल को लेकर आम आदमी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है. आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगया है कि केंद्र सरकार के द्वारा इन किसान विरोधी बिल के संबंध में जो बातें कही जा रही है वह किसानों को गुमराह करने वाली है. इससे किसानों को सिर्फ नुकसान होगा उनकी उपज पर बड़ी-बड़ी कंपनियों का कब्जा हो जाएगा. किसान अपने ही खेत पर मजदूर की तरह हो जाएंगे.
'आप' नेता घनश्याम चंद्राकर ने केंद्र सरकार पर लगाए ये आरोप
आम आदमी पार्टी का कहना है कि सरकार की मंशा किसानों को बड़ी-बड़ी कंपनियों के गुलाम बनाने जैसा प्रतीत हो रहा है. घनश्याम चंद्राकर ने आगे कहा कि तीनों कानून किसानों पर असर कई तरीके से होगा. 'आप' नेता घनश्याम चंद्राकर ने कहा कि कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) बिल के तहत किसान अपनी फसल को देश के किसी कोने में बेच सकते हैं, लेकिन आज भारत के अंदर 86 प्रतिशत किसान एक जिले से दूसरे जिले में अपनी फसल नहीं बेच सकते हैं, तो कैसे उम्मीद करें कि एक राज्य का किसान दूसरे राज्य में अपनी फसल बेच पायेगा.