बेमेतरा :जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक-7 में गुरुवार को एक 29 वर्षीय महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमित महिला को इलाज के लिए जिला कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है महिला शहर के बिजली कॉलोनी की रहने वाली है, जो 29 जुलाई को दुर्ग से बेमेतरा आई थी.
वार्ड 14 दिनों के लिए सील स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने सजगता दिखाते हुए खांसी सर्दी की शिकायत होने पर खुद ही कोविड अस्पताल जाकर कोरोना टेस्ट कराया था. जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
बेमेतरा में कोरोना मरीज की पुष्टी वार्ड 14 दिनों के लिए सील
22 जुलाई को इसी वार्ड से 3 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी, जिसके बाद से वार्ड को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था. वहीं गुरुवार को फिर से पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इस वार्ड को 14 दिनों के लिए सील किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 129 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, जिनमें से अब तक 127 मरीज इलाज के बााद ठीक हो चुके हैं. वहीं दो एक्टिव मरीज है, जिनका कोविड केयर सेंटर अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.
बेमेतरा में कोरोना मरीज की पुष्टी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में कोरोना से मरने वालों का डेथ ऑडिट कराएगी सरकार, बनाई गई कमेटी
राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को बेकाबू होते देख 6 अगस्त तक लॉकडाउन लागू किया था. जिससे बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके.शासन-प्रशासन लगातार लोगों से जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहे हैं. बावजूद इसके संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है. 6 अगस्त देर रात तक प्रदेश में 483 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हजार के पार जा चुकी है. 2 हजार 855 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है. प्रदेश में मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी होती जा रही है. राज्य में अब तक 77 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है.