छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

जनकपुर में पाए गए 4 नए कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने घर में ही किया क्वाॅरेंटाइन - Corona test in Koriya

कोरिया के जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के दौरान चार लोग पॉजिटिव पाए गए, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने घर में ही क्वाॅरेंटाइन किया है.

Koriya Corona Update News
कोरिया कोरोना अपडेट न्यूज

By

Published : Aug 28, 2020, 6:43 PM IST

कोरिया : जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में करीब 51 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. सभी संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग ने घर में ही क्वाॅरेंटाइन कर दिया है.

कोरिया कोरोना अपडेट न्यूज

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर मे एंटीजन किट से दिन भर चली जांच में एक 35 वर्षीय सब्जी दुकानदार कोरोना पॉजिटिव मिला है. स्वास्थ्य अमला ने सब्जी व्यवसायी के घर से परिवार के अन्य सदस्यों की भी अस्पताल बुलाकर जांच की जिसमें एक 30 वर्षीय महिला और 11 वर्षीय व 13 वर्षीय दो बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य अमला ने सब्जी व्यवसायी के पूरे परिवार को आवश्यक दवाएं देकर घर में ही क्वाॅरेंटाइन कर स्वस्थ होने तक अपनी निगरानी में रख लिया है.

पढ़ें:- कोरबा: बारिश के कहर से ढहे कई मकान, पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

संक्रमित मरीजों की पुष्टि खंड चिकित्सा अधिकारी भरतपुर डॉक्टर राजीव कुमार रमन और कोरोना प्रभारी डॉक्टर प्रभाकर तिवारी ने की है. साथ ही लोगों से उन्होंने घर पर रहने और जरूरी काम होने पर निकलने की अपील की है. इसके अलावा मास्क उपयोग करने और सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details