बिहार

bihar

Chaiti Chhath 2023: चैती छठ के तीसरे दिन व्रतियों ने डूबते सूर्य को दी अर्घ्य, कल होगा चार दिवसीय महापर्व का समापन

By

Published : Mar 27, 2023, 9:57 PM IST

गोपालगंज में चैती छठ

बिहार के गोपालगंज जिले में चैती छठ धूमधाम से मनाई जा रही है. लोक आस्था के महापर्व को लेकर छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. छठ व्रती भगवान भास्कर को प्रसन्न करने के लिए निर्जला व्रत रखकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना की. श्रद्धालु परिवार घाट पर पहुंचकर भगवान सूर्य की आराधना करते हुए मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना के साथ कार्तिक मास की तरह ही अत्यंत नियम निष्ठा विधि विधान के साथ चैती छठ के अवसर पर जिले के विभिन्न छठ घाटों पर अर्घ दिया गया. वही कुछ लोगों द्वारा घरों में ही सुरसुप्ता बनाकर सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया गया. मंगलवार की सुबह उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय चैती छठ का समापन हो जाएगा. नहाय खाये के साथ शुरू हुई लोक आस्था के इस महापर्व में व्रतियों द्वारा खरना के दौरान छठी मैया के लिए रोटी खीर और केले का प्रसाद चढ़ाकर मनोकामना मांगी. रविवार को छठ महापर्व के निमित्त फलों एवं पकवानों के लिए अन्य सामग्रियों की खरीदारी की गई. छठ महापर्व मना रहे परिवारों ने श्रद्धा आस्था एवं उत्साह के माहौल में पर्व मनाया. छठ गीतों से पूरा महौल भक्तिमय रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details