गोपालगंज: होली पर कोरोना वायरस का साया, चाइनीज पिचकारी को छूने से भी डर रहे लोग
गोपालगंज: पूरे देश में धूमधाम से होली मनाई जा रही है, लेकिन इस बार की होली में कोरोना वायरस का खौफ भी देखा जा रहा है. इसको लेकर शहर के बाजरों में लोगों की चहलकदमी कम दिखाई पड़ रही है. इस वजह से पिचकारी और रंग विक्रेताओं के व्यवसाय पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि कोरोना वायरस के भय से लोग चाइनीज उत्पादों को हाथ लगाने से भी डर रहे हैं. ऐसे में पहले से मंगाए गए चाइनीज पिचकारी अब बेकार हो चले हैं.