LJP चीफ चिराग पासवान की ETV भारत से Exclusive बातचीत
पटना: एलजेपी चीफ चिराग पासवान ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की स्थिति पर चिंता जताई है. ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर ब्रज मोहन सिंह से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पैदल चलते मजदूरों और उनकी दयनीय स्थिति को देखकर पीड़ा होती है. उन्होंने सरकार से आने वाले दिनों में स्वास्थ्य-शिक्षा और रोजगार को लेकर और अधिक गंभीरता से काम करने की अपील की. वहीं, उन्होंने कहा कि हमारा समर्थन जरूर नीतीश सरकार को है, लेकिन हम मंत्रिमंडल में शामिल नहीं है. ऐसे में हम सिर्फ सरकार को सुझाव ही दे सकते हैं.