बिहार

bihar

बोल बिहार बोलः आरा की जनता सरकार के काम से नहीं है संतुष्ट

By

Published : Oct 17, 2020, 5:23 AM IST

भोजपुरः बिहार विधानसभा के पहले चरण के चुनाव को लेकर प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं. आरा विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 23 हजार 597 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. वर्तमान में आरा से राजद के अनवर आलम विधायक हैं, जिनका टिकट इस बार कट जाने से महागठबंधन की यह सीट माले के कयामुद्दीन अंसारी को मिली है. 2015 के चुनाव में राजद के उम्मीदवार अनवर आलम को 70004 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के अमरेंद्र प्रताप सिंह को 69338 वोट मिले थे. एक बार फिर से भाजपा के उम्मीदवार अमरेंद्र प्रताप सिंह चुनावी मैदान में हैं. इससे पूर्व 15 साल तक आरा में अमरेंद्र प्रताप सिंह चुनाव जीतते रहें. ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम "बोल बिहार बोल" में आरा की जनता ने कहा कि आरा में 15 सालों में नहीं हुआ विकास. सड़क जाम, जलजमाव सालों से आरा में मुद्दा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details