बिहार

bihar

आस्था का जनसैलाब

By

Published : Apr 5, 2023, 8:21 PM IST

ETV Bharat / videos

Foundation Day of Hanuman Temple: 2551 महिलाएं सिर पर कलश रखकर जलभरी के लिए पैदल पहुंची पुनपुन घाट

पटना: पुनपुन के डुमरी में हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस (Foundation Day of Hanuman Temple in Punpun) के मौके पर श्रीराम सेवादल संगठन ने आज बुधवार को शोभायात्रा निकाली. शोभा यात्रा में आस्था का जनसैलाब देखा गया. 2551 महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर डुमरी से पैदल पुनपुन घाट पहुंची. वहां से जल भरने के बाद पुनः डुमरी हनुमान मंदिर पहुंची. पुनपुन प्रखंड के डुमरी हनुमान मंदिर में स्थापना दिवस के मौके पर श्री राम सेवा दल की ओर से कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया. शोभायात्रा में श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ चल रहे थे. श्री राम और हनुमान के जयघोष लगाते नजर आए. शोभायात्रा में आस्था का जनसैलाब देखने को मिला. श्रद्धालु हाथों में से राम नाम का झंडा लेकर नाचते गाते पुनपुन नदी घाट की ओर बढ़ रहे थे. कार्यक्रम के आयोजक सनी कुमार यादव ने कहा कि हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस है. इसलिए जलभरी के लिए पुनपुन घाट जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details