बिहार

bihar

Bagaha crime news: वन्य जीवों का शिकार उसके मांस की तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार

By

Published : Jan 29, 2023, 9:29 PM IST

बगहा में वन्य जीवों का शिकार कर उसके अंगों की तस्करी करने की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (Three smugglers arrested with weapons in Bagaha) है. उनके पास से हथियार भी जब्त किया गया है. इन आरोपियों को लूट पाट करने वाले गैंग का हिस्सा भी माना जा रहा है. पूरी खबर विस्तार से...

बगहा
बगहा

बगहा में तीन तस्कर गिरफ्तार.

पश्चिम चंपारण: बिहार के पश्चिम चंपारण के बगहा मेंरामनगर पुलिस ने जोगिया गांव से पशु अंगों की तस्करी करने के आरोप में तीन बदमाशों (Three smugglers arrested in Bagaha) को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 4 बंदूक, एक कट्टा और 3 एयरगन बरामद किया गया. उनके पास से भारी मात्रा में कारतूस व खोखा भी बरामद हुआ है. बताया जाता है की पशु तस्करी की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है जिसमें यह बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.

इसे भी पढ़ेंःVTR News: गैंडे ने गन्ने के खेत में डाला डेरा, फसलों को पहुंचा रहा नुकसान

स्पेशल टीम का गठनः बगहा के एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि रामनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि जोगिया गांव के कुछ लोग जंगल में वन्य जीव का शिकार करते हैं. उनके अंगों की खरीद बिक्री करते हैं. इस सूचना के बाद एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. रात में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान शेख कौशर, जावेद अख्तर और मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार किया गया. इन तीनों के घर से 4 देसी एक नाली बंदूक, एक कट्टा, तीन एयरगन और भारी मात्रा में कारतूस व खोखा बरामद किया गया. इन तीनों का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

जेल भेजा गयाः एसपी ने अंदेशा जताया कि ये सभी आरोपी वन्य जीवों की तस्करी के साथ लूटपाट जैसी घटनाओं को भी अंजाम देते थे. एसपी ने बताया की रामनगर SDPO सत्यनारायण राम के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया था. स्पेशल टीम में रामनगर थानाध्यक्ष अनंतराम, नौरंगिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा, बज्र टीम प्रभारी संजय कुमार यादव के साथ विशेष सदस्यों को शामिल किया गया था. रामनगर थानाध्यक्ष के बयान पर रामनगर थाना कांड संख्या 36/2023 अंकित कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः Bagaha News: कुएं में गिरी नीलगाय का वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू, जंगल से भटककर पहुंचा था गांव

'रामनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि जोगिया गांव के कुछ लोग जंगल में वन्य जीव का शिकार करते हैं. उनके अंगों की खरीद बिक्री करते हैं. इस सूचना के बाद एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. रात में छापेमारी की गई. तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. यह काफी खतरनाक ऑपरेशन था. इस टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा' -किरण कुमार गोरख जाधव, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details