बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Crime In Bettiah: दो पक्षों में पत्थरबाजी, 6 लोग गिरफ्तार, ड्रोन से इलाके की निगरानी

west champan news बेतिया में दो पक्षों में गाड़ी पार्किंग को लेकर आपसी विवाद हुआ. जिसमें दोनों पक्षों से खूब पत्थरबाजी की गई. इसके साथ ही कई शीशे भी फेंके गए हैं. जिसमें कई लोग घायल भी हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

By

Published : Jan 13, 2023, 9:42 PM IST

बेतिया में दो पक्षों में पत्थरबाजी
बेतिया में दो पक्षों में पत्थरबाजी

पश्चिम चंपारण:बिहार केपश्चिम चंपारण में पत्थरबाजी (Stone pelter In Bettiah) का मामला सामने आया है. कालीबा ओपी थाना क्षेत्र में इस मामले में पुलिस ने पिछले 24 घंटे में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि अभी और लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की ओर से पत्थरबाजी मामले में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. हालांकि पुलिस ने ड्रोन की मदद से पूरे इलाके की चप्पे-चप्पे पर निगरानी करने में जुटी है.

यह भी पढ़ें:पटना कॉलेज कैंपस में बवाल : छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प, कई राउंड फायरिंग

पत्थरबाजी मामले में 6 गिरफ्तार:यह मामला पिछले गुरूवार का है. जब कालीबा ओपी थाना क्षेत्र में दोपहर करीब 1 बजे के आसपास पार्किंग को लेकर दो पक्षों में जमकर बहस हुई. उसके बाद मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जिसमें पुलिस ने उन पत्थरबाजों को पकड़ने के लिए ड्रोन की मदद ली और पूरे इलाके के सभी घर के छतों पर पुलिस ने पैनी नजर बना रखी है. बताया जाता है कि जिस प्रकार से इलाके में दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी की गई है. जिसमें हजारों की संख्या में ईंट, पत्थर और शीशे के बोतल चलाए गए हैं. इसकी सूचना के बाद बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

एसपी के निर्देश पर कार्रवाई: बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि जिले के कालीबाग ओपी थाना क्षेत्र में पार्किंग को लेकर पत्थरबाजी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत पुलिस ने कुल 24 घंटे के भीतर 6 युवकों को गिरफ्तार किया है. इन गिरफ्तार किए गए युवकों की निशानदेही पर और भी कई लोगों की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि अभी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. इलाके में पुलिस लगातार कैंप कर रही है.

"कालीबाग ओपी थाना क्षेत्र में पार्किंग को लेकर पत्थरबाजी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत पुलिस ने कुल 24 घंटे के भीतर पत्थरबाजी मामले में 6 युवकों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के निशानदेही पर और भी कई लोगों की तलाश जारी है".- उपेन्द्र नाथ वर्मा, एसपी

ये भी पढ़ेंःवैशालीः आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी, फायरिंग, 3 घायल


ABOUT THE AUTHOR

...view details