बिहार

bihar

बेतिया: SDO ने अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ की बैठक, धान खरीदारी समेत कई मुद्दों पर चर्चा

By

Published : Jan 12, 2021, 4:08 PM IST

नरकटियागंज अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ सह आईएएस साहिला हीर ने सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर बैठक का आयोजन किया. बैठक में अनुमंडल के सभी बीडीओ और सहकारिता पदाधिकारी मौजूद रहे.

एसडीओ की अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक
एसडीओ की अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ बैठकएसडीओ की अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक

बेतिया:नरकटियागंज अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और सहकारिता पदाधिकारियों के साथ एसडीओ ने बैठक की. बैठक में सभी बीडीओ से मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नल-जल की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की.

नल-जल योजना के कार्यों को जल्द करें पूरा
बैठक में सहकारिता पदाधिकारियों से जल जीवन हरियाली और मनरेगा से संबंधित चल रही योजनाओं की भी समीक्षा की गई. इस समीक्षा बैठक के दौरान एसडीओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित बीडीओ को नलजल योजना को अति शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. एसडीओ साहिला हीर ने कहा कि जल योजना के अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

एसडीओ की अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक

अधिक से अधिक हो धान की खरीदारी
एसडीओ साहिला हीर ने सहकारिता पदाधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा किसानों से धान अधिप्राप्ति अधिक से अधिक की जाए. साथ ही इसके प्रतिवेदन कार्यालय को सौपें ताकि धान अधिप्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सके. बीडीओ और में मौजूद पदाधिकारियों को जल जीवन हरियाली योजना के तहत मॉडल कार्य, पोखरा शेड का निर्माण और जीर्णोद्धार करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details