बेतिया:जिले के चनपटिया प्रखंड के वार्ड नंबर 1 के खलका टोला में रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. सड़क पर 3 से 4 फीट पानी चल रहा है. वही गंदे नाले का पानी भी सड़क पर बह रहा है. ऐसे में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इससे स्थानीय काफी परेशान हैं.
बेतिया: जलजमाव से नारकीय जीवन जीने को मजबूर ग्रामीण, सड़क पर बह रहा नाले का बदबूदार पानी
जिले के चनपटिया प्रखंड के वार्ड नंबर 1 के खलका टोला में रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. सड़क पर 3 से 4 फीट पानी चल रहा है. वही गंदे नाले का पानी भी सड़क पर बह रहा है.
बता दें कि चनपटिया प्रखंड के वार्ड नंबर 1 में कई दिनों से बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. ऐसे में काफी दिनों से इस वार्ड में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. गंदे नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. ऐसे में लोग इस बदबू भरे पानी में चलने को मजबूर है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हमारी जिंदगी बद से बदतर हो गई है. इस पानी के निकासी की कोई भी व्यवस्था नगर पंचायत के द्वारा नहीं की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस बारे में कई बार अधिकारियों को सूचना दी गई. लेकिन अभी तक कोई भी हमारी सुध लेने नहीं आया.
अधिकारी ने दिया समस्या का समाधान करने का आश्वासन
वहीं इस बाबत चनपटिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शिवांशु सुवेश ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला अभी तक नहीं था. ईटीवी भारत द्वारा जानकारी मिली. उन्होंन कहा कि वो खुद वार्ड नंबर 1 में जाकर की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करेंगे.