बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जब्त बोलेरो से घुम रहे थे थानेदार, वाहन मालिक ने काटा बवाल तो SP ने SHO को दे दिया नोटिस

बिहार यूपी सीमा पर स्थित ठकराहां थाना के एसएचओ विनोद कुमार की ओर से जब्त बोलेरो का विभागीय कार्यों में इस्तेमाल किया जा रहा था. जिसको लेकर वाहन मालिक ने हंगामा खड़ा कर दिया

By

Published : Feb 14, 2021, 12:44 PM IST

बगहा
बगहा

बगहा: जिले में पुलिस की ओर से जब्त वाहन का उपयोग करना उस समय महंगा पड़ गया. जब वाहन मालिक ने इस पर सवाल खड़े करते हुए हंगामा मचा दिया. दरअसल ठकराहां थानेदार की ओर से शराब मामले में एक बोलेरो जब्त की गई थी. जिसका उपयोग थानेदार विभागीय कार्यों में कर रहे थे. इसको लेकर जब वाहन स्वामी ने एसपी से शिकायत की तो उन्होंने थानेदार से जवाब तलब का नोटिस निर्गत किया है.

ये भी पढ़ें-बिहार में सब संभव है! चुनाव के दौरान बाइक पर ढो दी बस जितनी सवारियां

जब्त वाहन का इस्तेमाल कर रहे थे थानेदार
बिहार यूपी सीमा पर स्थित ठकराहां थाना के एसएचओ विनोद कुमार की ओर से जब्त बोलेरो का विभागीय कार्यों में इस्तेमाल किया जा रहा था. जिसको लेकर वाहन मालिक ने हंगामा खड़ा कर दिया. दरअसल शराब मामले में ठकराहां थाना पुलिस की ओर से एक बोलेरो जब्त किया गया था और उसी जब्त बोलेरो से एक गिरफ्तार शराब कारोबारी को बेतिया न्यायालय भेजा गया था. जहां वाहन मालिक ने अपना वाहन पहचान लिया और फिर जमकर हंगामा हुआ.

वाहन मालिक ने की एसपी से शिकायत
थाना में जब्त वाहनों का विभागीय उपयोग कोई नई बात नही है. अमूमन इस तरह के मामले विभिन्न थानों में देखने को मिल ही जाते हैं. लेकिन ठकराहां थाने की ओर से वाहन से कैदी को बेतिया भेजा गया तो वाहन मालिक की नजर पड़ी. उसने ड्राइवर से अपने गाड़ी की चाबी छीन ली और दोनों के बीच बहस भी हुई. उसके बाद वाहन मालिक ने बगहा पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दर्ज कराई की. उनके जब्त वाहन का इस्तेमाल किस बिनाह पर किया जा रहा है.

एसपी ने जारी किया शो कॉज नोटिस
वाहन मालिकों की ओर से वरीय अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराने के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया है. वहीं, ठकराहां थानेदार विनोद कुमार से कर्तव्यहीनता के आरोप में जवाब तलब किया है. एसपी किरण कुमार जाधव ने बताया कि यदि थानेदार की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details