बिहार

bihar

नौतन विधानसभा सीट: 2015 में पहली बार BJP ने चखा जीत का स्वाद, अबकी यहां से 15 दावेदार

By

Published : Oct 23, 2020, 6:36 PM IST

नौतन विधानसभा सीट पर कुल 15 उम्मीदवारों के लिए 3 नवंबर को मतदान होगा. ऐसा माना जा रहा है कि पश्चिमी चंपारण में आने वाली इस सीट पर कांटे का मुकाबला होगा.

नौतन विधानसभा सीट
नौतन विधानसभा सीट

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 :बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले की नौतन विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के तहत 3 नवंबर को चुनाव होने हैं. यह सीट पूर्व सीएम केदार पांडेय का गढ़ रही है. खास बात ये है कि बीजेपी ने यहां पहली बार 2015 में जीत दर्ज की.

नौतन विधानसभा सीट पर एमवाई (यादव-मुस्लिम) वोट बैंक ज्यादा निर्णायक साबित होता है. हालांकि, यहां कोइरी, रविदास और कुर्मी भी यहां निर्णायक भूमिका में हैं.

  • 1951 से अब तक हुए 15 चुनावों में कांग्रेस ने यहां 7 बार जीत दर्ज की.
  • 2019 मतगणना के मुताबिक, यहां कुल वोटर- 2.67 लाख हैं.
  • इनमें पुरुष वोटर-1.45 लाख
  • जबकि महिला वोटर- 1.22 लाख हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020
इस बार इस सीट से कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. एनडीए के ओर से बीजेपी, महागठबंधन से कांग्रेस के साथ-साथ आरएलएसपी, जाप और प्लूरल्स पार्टी के उम्मीदवार जीत के लिए हुंकार भर रहे हैं.

पार्टी उम्मीदवारों के नाम
BJP नारायण प्रसाद
INC शेख मो. कमरान
JAP यादवेंद्र कुमार
RLSP नंद किशोर प्रसाद
Plurals Party जय प्रकाश सिंह कुशवाहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details