बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश कर रहे औरंगजेब, धार्मिक स्थलों का करा रहे जीर्णोद्धार

मोहम्मद औरंगजेब के इस पहल से ग्रामीण काफी खुश हैं. उनका कहना हैं कि औरंगजेब ने गांव के विकास के लिए जो भी कदम उठाया है वो सराहनीय है. वह इससे हिन्दू-मुस्लिम में भाईचारे का संदेश फैला रहा है.

By

Published : Nov 24, 2019, 3:29 PM IST

बेतिया का मोहम्मद औरंगजेब

बेतिया: बेतिया के नरकटियागंज के भसुरारी पंचायत के रहने वाले मोहम्मद औरंगजेब हिन्दू-मुस्लिम में एकता की मिसाल पेश कर रहे हैं. गांव में उनकी ओर से धार्मिक स्थानों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. जो एक चर्चा का विषय बना हुआ है.

धार्मिक स्थानों के जीर्णोद्धार के लिए आए आगे
भसुरारी गांव में सभी छोटे-बड़े धार्मिक स्थान जो जर्जर हो गए हैं, उनके जीर्णोद्धार के लिए मोहम्मद औरंगजेब आगे आए हैं. वे गांव में जितने भी धार्मिक स्थान हैं, उनके जीर्णोद्धार की मरम्मती करवा रहे हैं. उनके मुताबिक इससे गांव में भाईचारे का संदेश जाएगा.

धार्मिक स्थानों के जीर्णोद्धार के लिए काम कर रहा मोहम्मद औरंगजेब

'हिन्दू-मुस्लिम में भाईचारे का संदेश पहुंचाया'
मोहम्मद औरंगजेब के इस पहल से ग्रामीण काफी खुश हैं. उनका कहना हैं कि औरंगजेब ने गांव के विकास के लिए जो भी कदम उठाया है वो सराहनीय है. वह इससे हिन्दू-मुस्लिम में भाईचारे का संदेश फैला रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने आपदा के वक्त भी ग्रामीणों की हर-संभव मदद की है. उन्होंने हमेशा गांव के विकास के लिए कार्य किए हैं. जो तारीफ के काबिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details