बिहार

bihar

पश्चिमी चंपारण: मनरेगा मजदूरी में गोलमाल, मजदूरों ने की एसडीएम शिकायत

By

Published : Jul 11, 2020, 8:48 PM IST

मनरेगा पीओ बबलू कुमार ने बताया कि उन्हें अभी तक आवेदन नही मिला है. आवेदन मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

west Champaran

पश्चिमी चंपारण: वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के जिमरी नौतनवा पंचायत में हो रहे मनरेगा कार्य में मजदूरी देने में अनियमितता का मामला सामने आया है. इस पंचायत में जो वास्तविक मनरेगा मजदूर हैं. उनसे ठेकेदार कार्य तो करवा रहे हैं. लेकिन उनके स्थान पर दूसरे लोगों को जॉब कार्ड देकर राशी उठा रहे हैं. वहीं, वास्तविक मजदूरों को कम राशी नकद में जबरन दे रहे हैं.

एसडीएम को आवेदन देकर जांच की मांग
भुगतान में अनियमितता से नाराज मनरेगा मजदूर ओमप्रकाश महतो, सुरेंद्र कुमार, संजय पासवान, संजीत माझी, आकाश उरांव, कन्हैया पासवान सहित 30 लोगों ने एसडीएम बगहा विशाल राज को आवेदन दिया है. आवेदन में आरोप लगाया है कि नौतनवा गांव की पाइन को लोगों ने मनरेगा योजना के तहत सफाई किया. इसके लिए गांव के वार्ड सदस्यों ने उनसे कार्य कराया. कार्य कराने के उपरांत वार्ड सदस्यों ने उन्हें जबरन कम कार्य दिवस व मनरेगा मजदूरी से कम राशी दे रहे है. मनरेगा नियम के अनुसार जो कार्य करता है. उसके बैंक खाते में राशि हस्तांतरित की जाती है.

दोषी पर की जाएगी कार्रवाई
मनरेगा पीओ बबलू कुमार ने बताया कि उन्हें अभी तक आवेदन नही मिला है. आवेदन मिलने के बाद जांच कर कार्यवाही की जाएगी. पीओ ने बताया कि अगर ऐसा हुआ है. तो गलत है. ठिकेदारों को किसी हालात में बक्सा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details