बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वाल्मीकिनगर में JDU ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन, निर्दलीय विधायक ने टिकट के लिए की दावेदारी

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. जिसको लेकर सभी राजनितिक पार्टियों ने अपने-अपने स्तर से तैयारिया तेज कर दी है. इसी क्रम में जेडीयू की ओर से बेतिया के कई प्रखंड में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

By

Published : Sep 10, 2020, 1:19 PM IST

JDU worker conference
जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन

बेतिया(वाल्मीकिनगर): आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. वहीं, वाल्मीकिनगर विधानसभा के निर्दलीय विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह की ओर से लगातार जेडीयू के कार्यकर्ता और सम्मान सम्मेलन में शामिल होने से विधानसभा के कार्यकर्ता खुश हैं. निर्दलीय विधायक ने जेडीयू के टिकट के लिए दावेदारी भी कर दी है.

कई प्रखंड में हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन
चुनाव को नजदीक देखते हुए हर पार्टियों के बीच बैठक का दौर शुरू हो गया है. इसी के तहत बेतिया जिले के मधुबनी, भितहा और ठकराहा प्रखंड में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसके मुख्य अतिथि विधानपार्षद भीष्म साहनी और विधायक रहे. इस बैठक में मुख्यमंत्री के जनकल्याणकारी योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने की बात पर चर्चा हुई.

जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन

15 साल पहले बिहार में चलती थी दो सरकारें
विधायक ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो लोग आज डबल इंजन की सरकार कह रहे हैं. उन लोगों के समय में बिहार में दो सरकार चलती थी. एक बिहार सरकार तो दूसरा दस्यु सरगनाओं की सरकार होती थी. उस समय लोगों की क्या स्थिति थी यह किसी से छुपी नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग अंधेरे की बात छोड़िए दिन में भी घर से निकलते थे तो घर के लोग दुआ करते थे कि वह सलामत घर आ जाए.

जेडीयू टिकट के लिए दिया आवेदन
विधानपार्षद भीष्म साहनी ने कहा कि निर्दलीय विधायक होने के बाद भी स्थानीय विधायक ने बिना शर्त सरकार को समर्थन दिया है. इसलिए उनके सहयोग को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. ऐसे में सभी जेडीयू कार्यकर्ता के समर्थन से उन्होंने टिकट के लिए आवेदन दे दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details