बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: सीडीपीओ पर आंगनवाड़ी बहाली में धांधली का आरोप, महिला ने DM से की शिकायत

पूजा कुमारी डीएम से न्याय की गुहार लगा रही है. जिसके बाद डीएम ने जांच का आदेश दिया है.

By

Published : Jan 23, 2020, 12:00 PM IST

आंगनवाड़ी बहाली में धांधली
आंगनवाड़ी बहाली में धांधली

बेतिया: जिले के बगहा प्रखंड में आंगनवाड़ी बहाली को लेकर धांधली का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत करने एक महिला अपने पूरे परिवार के साथ डीएम ऑफिस पहुंची. महिला ने सीडीपीओ और बाल विकास परियोजना के कर्मचारी पर बहाली में हेरा-फेरी करने का आरोप लगाया है.

क्या है मामला?
दरअसल, जिले के बगहा प्रखंड के सलहा बरियरवा पंचायत के वार्ड नंबर 14 में सेविका और सहायिका की बहाली होनी है. जिसमें वार्ड में पिछड़ी जाति के लिए काफी सीटें आरक्षित थी. जिसको लेकर सीडीपीओ ने रिपोर्ट भी जारी किया था. लेकिन बाद में सीडीपीओ ने 3 माह के अंदर पिछड़ी जाति की आरक्षित सीटों को कम बता दिया और अति पिछड़ी जाति की बहुलता को अधिक दिखाते हुए बहाली को स्थगित कर दिया. इसी को लेकर पीड़ित महिला पूजा कुमारी शिकायत करने डीएम ऑफिस पहुंची.

पूरी रिपोर्ट

पहले भी हो चुकी है धांधली
पूजा कुमारी डीएम से न्याय की गुहार लगा रही है. जिसके बाद डीएम ने जांच का आदेश दिया है. बहरहाल, जिले में आंगनवाड़ी की बहाली में धांधली का यह कोई नया मामला नहीं है. इससे पहले भी सीडीपीओ पर ऐसे कई आरोप लगे हैं. लेकिन प्रशासन ने अब तक इस पर ठोस कार्रवाई नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details