बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: घर में घुसे मगरमच्छ को वन विभाग ने रेस्क्यू कर गण्डक नदी में छोड़ा

पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के एक घर में मगरमच्छ घुस आया. जिसे काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया.

By

Published : May 4, 2021, 1:21 PM IST

मगरमच्छ
मगरमच्छ

पश्चिमी चंपारण: जिले के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत में एक घर में एक मगरमच्छघुस गया. बताया जाता है कि वन क्षेत्र के नाले से भटकते हुए मगरमच्छ रिहायशी इलाके में आ गया. मगरमच्छ मिलने की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग दी.

मगरमच्छ को किया गया रेस्क्यू
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वनकर्मियों को धन्यवाद दिया. वहीं, रेस्क्यू के बाद सात फीट लंबे मगरमच्छ को गण्डक नदी में छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें- नीतीश की दो टूक : बेवजह घर से निकलने वालों पर सख्ती करे प्रशासन और पुलिस

“वनकर्मियों की रेस्क्यू टीम को मौके पर रवाना किया गया. जहां घंटे मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू करने में वनकर्मी कामयाब हुए.वन क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र खुले व सटे होने के कारण वन्य जीव कभी कभार रिहायशी क्षेत्र का रुख कर लेते हैं. ऐसे में लोग सजग व सतर्क रहें और इसकी सूचना तत्काल वन कार्यालय को दें.” -महेश प्रसाद, रेंजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details