बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गंडक बराज का जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंताओं ने किया निरीक्षण, बोले-ऑल इज वेल

जल संसाधन विभाग के सिविल और मेकैनिकल अभियंताओं ने अधिकारियों और कर्मियों के साथ गंडक बराज के फाटकों का मुआयना किया. इस दौरान सभी कर्मियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई.

By

Published : May 30, 2020, 11:42 PM IST

Updated : May 31, 2020, 7:56 PM IST

betiaah
betiaah

बेतिया:इंडो नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज का जल संसाधन विभाग के सिविल और मेकैनिकल के मुख्य अभियंताओं ने संयुक्त रुप से निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने बराज के सभी फाटकों का मुआयना किया. साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए. जांच के बाद बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर सभी कर्मियों और अभियंताओं के बीच एक बैठक भी हुई.

एक तरफ सरकार कोरोना संकट काल में चुनौतियों से जूझ रही है वही दूसरी तरफ मॉनसून भी दस्तक देने को तैयार है. ऐसे में सरकार की चिंता लाजिमी है. बाढ़ जैसे प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सरकार तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. बरसात को देखते हुए शनिवार को मुख्य अभियंताओं की टीम गंडक बराज का निरीक्षण करने वाल्मीकिनगर पहुंची. जहां, वरीय अधिकारी लगातार बाढ़ को लेकर किए गए पूर्व कार्यों का जायजा ले रहे हैं. साथ ही विभागीय अधिकारी को दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

सारी तैयारियां पूरी
हालांकि नेपाल के हिस्से में लॉक डाउन की वजह से गंडक बराज के फाटकों का कार्य नहीं हो पाया है. वहीं, नेपाल सरकार इसके लिए इजाजत भी नहीं दे रही है. बावजूद इसके मुख्य अभियंता ए के तिवारी ने कहा कि बाढ़ के समय किसी तरह की कोई अनहोनी न हो इसके लिए विभाग की तरफ से सारी तैयारियां पूरी की जा चुकीं हैं. हालांकि जो काम बचे हैं उसको बरसात से पहले खत्म कर लिया जाएगा.

गंडक बराज का निरीक्षण करते अधिकारी
Last Updated : May 31, 2020, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details