बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, कांग्रेस ऑब्जर्वर ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

बेतिया में आगामी विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी के चुनाव को लेकर कांग्रेस के ऑब्जर्वरस ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान निर्मल वर्मा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा.

By

Published : Aug 24, 2020, 6:08 PM IST

bettiah
ऑब्जर्वर ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

बेतिया:बगहा में आगामी विधानसभा और लोकसभा उप चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. इसी क्रम में कांग्रेस भी क्षेत्र में अपने प्रत्याशी के चुनाव को लेकर काफी संजीदा है. जिसके लिए कोर कमिटी की बैठक आईबी भवन बगहा में हुई.

कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
जिला में वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के लिए उपचुनाव होना है. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव भी होना है. ऐसे में सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के चयन को लेकर काफी संजीदा हैं. इसी क्रम में बगहा के आईबी भवन में कांग्रेस के ऑब्जर्वर भी पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ मैराथन बैठक की.

कार्यकार्यताओं से रूबरू हुए ऑब्जर्वर
मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा और विधानसभा प्रत्याशियों के चयन को लेकर घंटों यह बैठक की गई. इस समीक्षा बैठक में ई. शशिभूषण राय और निर्मल वर्मा बतौर ऑब्जर्वर कार्यकार्यताओं से रूबरू हुए.

राजस्व जिला बनाने की मांग
बैठक के बाद संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए ई. शशिभूषण राय ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो, यहां के लोगों की बगहा को राजस्व जिला बनाने की लम्बे समय से चली आ रही है. मांग पूरी की जाएगी. वहीं दूसरी तरफ निर्मल वर्मा ने बगहा में हो कटाव को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया.

कई लोग कर रहे दावेदारी
बता दें विधानसभा चुनाव के साथ ही वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा का उपचुनाव भी होना है. क्योंकि जेडीयू सांसद बैजनाथ महतो के निधन के बाद से यह सीट रिक्त हो गया है. ऐसे में जिले में जहां सीट की उम्मीदवारी को लेकर सभी पार्टियों से कई लोग खुद की दावेदारी ठोक रहे हैं. वहीं लोगों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details