बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में उमड़े पर्यटक, होटलों में बुकिंग फुल

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व अपने खूबसूरती के लिए देश विदेश में जाना जाता है. यहां एक साथ पर्यटकों को जल, जंगल, पहाड़ और धार्मिक स्थलों समेत जंगली जीवों के स्वछंद विचरण का दीदार होता है. लिहाजा पर्यटक यहां भारी संख्या में पहुंच रहे हैं और नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर है. सैलानी अभी से यहां पिकनिक मनाने और मौज मस्ती के लिए पहुंचने लगे हैं.

By

Published : Dec 30, 2020, 6:51 PM IST

new year celebration in west champaran
new year celebration in west champaran

पश्चिम चंपारण(बगहा): नये साल के जश्न की तैयारियों में सभी लगे हैं. ऐसे में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में भी पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है. प्रकृति प्रेमी लोगों को यह स्थान किसी जन्नत से कम नहीं लगता है. यहां एक साथ जल, जंगल, पहाड़ और धार्मिक स्थल लोगों को बरबस ही अपनी ओर खींचता है. नये साल से पहले से ही सैलानी यहां पिकनिक मनाने और मौज मस्ती करने पहुंच रहे हैं.

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में उमड़े पर्यटक

नए साल के जश्न में डूबा वीटीआर
वर्ष 2020 अपने उप्लब्धियों के लिए कम और चुनौतियों के लिए ज्यादा याद किया जाएगा. खासकर इस साल कोरोना संक्रमण ने लोगों और विभिन्न तरह के व्यवसाय को खासा प्रभावित किया है. लिहाजा लोग इस स्ट्रेस से बाहर आना चाहते हैं और नए साल का स्वागत पूरे जोश खरोश के साथ करना चाह रहे हैं. यही वजह है कि नए साल के स्वागत से पहले ही सूबे का एकमात्र टाइगर रिजर्व पर्यटकों से गुलजार होने लगा है और लोग अभी से यहां पहुंचकर जश्न के साथ पिकनिक सेलिब्रेट कर रहे हैं.

साल के जश्न में डूबा वीटीआर

होटलों की चल रही फुल बुकिंग
पर्यटक यहां भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नए साल के आगमन से पहले ही यहां सरकारी रिसोर्ट और गेस्ट हाउसेस के अलावा सभी निजी होटलों की बुकिंग आगामी 5 जनवरी तक फुल है. बता दें कि नए साल के सेलिब्रेशन के लिए एलिफेंटा पिट्ज़ और रॉयल वाल्मीकि जैसे निजी रिसॉर्ट्स ने गजल नाइट्स और डीजे नाईट प्रोग्राम का आयोजन भी किया है.

देखें ये रिपोर्ट

सीमा सील होने से बढ़ी सैलानियों की तादाद
दरअसल, नेपाल सीमा सील होने की वजह से बड़े पैमाने पर पर्यटक नेपाल के भ्रमण से वंचित हो जा रहे हैं. लिहाजा इंडो-नेपाल सीमा पर बसे हिमालय की श्रृंखलाओं से नजदीक इस पर्यटन नगरी में सैलानियों का तांता लगा है. पर्यटक यहां राफ्टिंग, बोटिंग, जंगल सफारी सहित जंगली जानवरों के दीदार का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details