बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिम चंपारण: मतदाता जागरुकता को लेकर निकाली गई बाइक रैली

जिले के गौनाहा में मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रखंड कार्यालय से सोमवार को शिक्षकों द्वारा बाइक रैली निकाली गयी.

By

Published : Oct 19, 2020, 7:40 PM IST

West Champaran
पश्चिम चंपारण

पश्चिम चंपारण (रामनगर): जिले के गौनाहा में मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रखंड कार्यालय से सोमवार को शिक्षकों द्वारा बाइक रैली निकाली गयी. बाइक रैली को बीडीओ अजय प्रकाश राय, बीईओ अरविंद कुमार भारती, जीपीएस अरविंद कुमार, बीएओ वीरेंद्र प्रताप द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई.

इस मौके पर बीडीओ अजय प्रकाश राय ने कहा इस रैली के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. यह रैली प्रखंड परिसर से गौनाहा बाजार, पारसा, पीपीरिया, भितिहरवा, मेघौली, माधोपुर, बेलवा, पचरुखिया चौक पर समाप्त हो गयी. जगह-जगह रैली के मतदान में सक्रिय रूप से भागीदारी निभाने की अपील की गयी.

मतदान को लेकर लगाए गए नारे
रैली में ‘आओ मिलकर अलख जगाएं,शत-प्रतिशत मतदान कराएं'. ‘इवीएम का बटन दबाकर करेंगे मतदान, इससे बढ़ेगा लोकतंत्र का मान’ सहित कई तरह के नारे लगाए गए. इस मौके पर प्रधान सहायक राम महतो ,सहायक सर्वेश कुमार, बीआरपी सदन मिश्र, विनय किशोर मिश्र, लेखापाल सज्जन पासवान,वरीय प्रेरक सह स्वच्छाग्रही बुद्धेश्वर प्रसाद, शिक्षक फेकू राम,राजेश कुमार, रविंद्र प्रसाद,ताहिर हुसैन, सहित कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details