बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: बिल नहीं भरने वाले 200 उपभोक्ताओं का कटा बिजली कनेक्शन

बगहा में विद्युत विभाग की ओर से बिजली बिल वसूलने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सिर्फ जनवरी महीने में 3 करोड़ की राशि वसूली गई है. ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है उनको नोटिस भेजा गया है.

By

Published : Feb 2, 2021, 7:21 PM IST

विद्युत विभाग
विद्युत विभाग

बगहा: जिले में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग प्रशासन ने कार्रवाई की है. इसी क्रम में 200 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. जिसमें आधा दर्जन उद्यमी भी शामिल हैं. वहीं, विभाग ने जनवरी महीने में बिजली विपत्र के रूप में तीन करोड़ रुपये की वसूली की है.

बिल जमा नहीं करने पर कटा कनेक्शन
बगहा डिवीजन अंतर्गत बिजली बिल जमा नहीं कारने वाले सैकड़ों उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग ने कार्रवाई की है. इसके तहत विभाग ने तकरीबन 200 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया है और अविलम्ब भुगतान करने का नोटिस भेजा गया है. इन उपभोक्ताओं में आधा दर्जन उद्यमी भी शामिल हैं जो छोटे मोटे उद्योग संचालित करते हैं और बिजली बिल का भुगतान अब तक नही किया है.

विद्युत विभाग

ये भी पढ़ें-कैबिनेट बैठक में 20 एजेंडों पर मुहर, 60 साल तक रहेगी नौकरी

पूर्व में विभाग ने किया था सूचित
जानकारी के मुताबिक नार्थ बिहार हाइड्रोलिक पावर लिमिटेड की ओर से पिछले महीने ही सभी उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने की सूचना दे दी गई थी. साथ ही पूरे शहर में मुनादी भी करायी गई थी कि बकायेदार उपभोक्ता अपना बिजली बिल जमा कर दें. ऐसे में जिन उपभोक्ताओं ने अपना बकाया भुगतान जमा नहीं किया उनका बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. सहायक विद्युत अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि 200 उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है.

वसूली गई 3 करोड़ की राशि
बगहा डिवीजन अंतर्गत जनवरी महीने में तकरीबन 3 करोड़ बिजली बिल की राशि वसूली गई है. सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि विभाग ने बिजली बिल वसूलने के लिए लगातार अभियान चलाया और इसके तहत सिर्फ जनवरी महीने में 3 करोड़ की राशि वसूली गई है. ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है उनको नोटिस भेजा गया है. बकाया राशि जमा नही कराने पर उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details