बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: नल जल योजना की राशि गबन मामले में आरोपी वार्ड सचिव गिरफ्तार

नरकटियागंज प्रखंड के राजपुर पंचायत के नल जल योजना की राशि के गबन मामले में पुलिस ने थाना परिसर से ही आरोपी वार्ड सचिव को दबोच (Accused ward secretary arrested at Bettiah) लिया. बीडीओ की शिकायत पर शिकारपुर थाना में मामला दर्ज था. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

raw
raw

By

Published : Feb 16, 2022, 8:19 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में नल जल योजना की राशि के गबन मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी (Fraud accused Arrested at Bettiah) हुई है. आरोपी पर न्यायालय से वारंट जारी था. पुलिस आरोपी की खोज में लगी थी, लेकिन वह कई महीनों से फरार चल रहा था. आरोपी नरकटियागंज प्रखंड के राजपुर पंचायत का वार्ड सचिव है, जो किसी कार्य से शिकारपुर पुलिस थाना आया हुआ था. जिसकी पहचान होने के बाद पुलिस ने थाना परिसर से ही उसे गिरफ्तार कर लिया. मामले में कई और लोग भी अभियुक्त हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें:साइबर अपराधियों के खिलाफ नवादा पुलिस की छापेमारी, थालपोश गांव से एक साथ 30 अपराधी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार नरकटियागंज प्रखंड के राजपुर पंचायत के नल जल योजना की राशि गबन के मामले में बीडीओ सतीश कुमार की शिकायत पर शिकारपुर थाना (Shikarpur Police Station) में मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में वार्ड सचिव, पंचायत सचिव, पूर्व मुखिया समेत अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. हालांकि, उस समय अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. इस मामले को पहले दिन ड्यूटी पर आए एसआई अजित कुमार सिंह को सौंपी गई. एसआई सिंह ने आरोपी वार्ड सचिव को थाने में देखते ही पहचान लिया और उसे थाने परिसर में ही दबोच लिया. वह थाना परिसर में किसी काम से पहुंचा हुआ था.

गिरफ्तार वार्ड सचिव की पहचान राजपुर मठिया गांव निवासी धर्मेंद्र यादव के रूप में की गई है. कई महीनों से वह फरार चल रहा था. दर्ज प्राथमिकी में कुल एक दर्जन अभियुक्त बनाये गए हैं. एफआईआर में पूर्व मुखिया अनिल साह, दो पंचायत सचिव समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष सकील अहमद ने बताया कि थाना में योगदान देने वाले एसआई सिंह को कार्य के पहले ही दिन वारंटियों को पकड़ने की जिम्मेदारी दी गयी थी. उन्होंने पहले ही दिन फरार अभियुक्त को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि मामले में दूसरे अभियुक्तों की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें :पटना में क्राइम प्लान कर रहे दो अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details