बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में दिनदहाड़े ढाई लाख की लूट, लुटेरों से संघर्ष में सड़क पर घिसटता रहा युवक

युवक लुटेरों को रोकने में कामयाब नहीं हुआ. दरअसल लुटरों ने उसे काफी दूर तक घसीटा और फिर फरार हो गये. यह पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

By

Published : Apr 23, 2019, 9:55 PM IST

Updated : Apr 23, 2019, 10:54 PM IST

बैग बचाने की जद्दोजहद में सड़क पर घिसटता युवक

वैशाली: जिले में बेखौफ अपराधियों का बोलबाल बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के बागमली का है. जहां बाइक सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे एक दंपति से दो लाख पच्चास हजार रुपया लूट लिया.

दरअसल एक दम्पति हाजीपुर आईसीआईसीआई बैंक से 2 लाख 50 हजार रुपये निकाल कर घर जा रहा था. तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग लूट लिया और भागने लगे. लेकिन पीड़ित ने हिम्मत दिखाई और बैग को पकड़े रखा.

नगर थाना वैशाली

हालांकि युवक लुटेरों को रोकने में कामयाब नहीं हुआ. दरअसल लुटरों ने उसे काफी दूर तक घसीटा और फिर फरार हो गये. यह पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. बहरहाल घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है और अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वाशन दे रही है.

Last Updated : Apr 23, 2019, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details