वैशालीःसाल 2013 में आई फिल्म ABCD में बैंड बजाने की कला देखें होंगे, लेकिन अब बिहार की इन छात्राओं की कला भी देख लीजिए. बैंड बजाकर ही जिलास्तर पर पहचान बना रही है. यह कोई प्राइवटे या बोर्डिंग स्कूल नहीं बल्कि वैशाली स्थित सरकारी स्कूल की छात्राएं हैं.27 सदस्यों की टीम का नेतृत्व वैशाली की बेटियां कर रही है. रूलर एरिया में रहने के बाद भी बैंड टीम ने जिलास्तर पर अपनी पहचान बना ली है. पिछले कई सालों से बिग ड्रम प्रतियोगिता में यह टीम अव्वल आ रही है.
बैंड सुनकर हो जाएंगे दंगः सभी छात्राएं क्लास 8th और 9th में पढ़ने वाली हैं. 27 छात्राओं की टीम इनदिनों चर्चा में है. बैंड बजाने का अंदाज और पोशाक बिलकुल प्रोफेशनल की तरह है. साथ में संगीत टीचर डेजी रानी ने बताया कि सभी हाजीपुर प्रखंड के दिघी में स्थित एसएमएस इंटर स्कूल की छात्राएं हैं. डेजी रानी खुद बच्चों को बैंड बजाने की ट्रेनिंग दे रही हैं.
"यह एसएमएस इंटर स्कूल के स्टूडेंट हैं. इनकी एक पूरा टीम है. 27 लड़कियों की यह टीम बार-बार कंपटीशन जीतती है. पिछले बार भी फर्स्ट आई और इस बार भी. स्टेट लेवल पर जाने की तैयारी की जा रही है."- डेजी रानी, संगीत टीचर
वैशाली में खेल प्रतियोगिता का आयोजनःहाजीपुर के अक्षय वट राय स्टेडियम में खेल प्रतिगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बैंड बजाया. बैंड टीम में शामिल बिग ड्रम बजाकर धुन बिखेर रही छात्र रौशनी कुमारी ने कहा कि उनकी शुरू से बैंड बजाने की इच्छा थी. इसलिए उन्होंने इसे सीखने का काम किया. कैरियर को लेकर कहा कि अभी बैंड बजा रहे हैं. आगे जो होगा देखा जाएगा.