बिहार

bihar

ममता का गला घोंट नवजात बच्ची को सड़क पर फेंका, नोंच-नोंचकर खा रहा था कुत्ता

By

Published : Jan 9, 2023, 8:55 PM IST

Vaishali News वैशाली मे एक नवजात को कुत्ता नोंच-नोंचकर खा रहा था. स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन मासूम को बचाया नहीं जा सका. इस घटना के सामने आने के बाद सबके मन में सिर्फ एक ही सवाल है कि उस मां की ममता नहीं जागी, जब वह नवजात को इतनी ठंड में बीच सड़क कुत्तों का निवाला बनने के लिए छोड़ गयी.

वैशाली में नवजात बच्ची सड़क किनारे मिली
वैशाली में नवजात बच्ची सड़क किनारे मिली

वैशाली:एक शर्मनाक घटना वैशाली के महनार में सामने आई है. जहां कड़ाके की ठंड में मानवता और ममता का गला घोंट कर किसी ने एक नवजात बच्ची को सड़क पर फेंक (Newborn Girl Found On Roadside In Vaishali) दिया. जिसे आवारा कुत्ते नोंचकर खा रहे थे. स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ी तो सबसे पहले कुत्तों को भगाया, फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची डायल 112 ने जख्मी बच्ची को इलाज के लिए CHC पंहुचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

यह भी पढ़ें:जहानाबाद: लावारिस हालत में मिली नवजात, ANM को मिला बच्ची की देखरेख का जिम्मा

नवजात मासूम बच्ची की मौत:घटना महनार थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 की है. स्थानीय लोगों ने बताया गया कि एक नवजात बच्ची को कुत्तों ने काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया था. प्रत्यक्षदर्शी रानी कुमारी ने बताया कि नवजात को एक कुत्ता नोच रहा था. लोगों ने कुत्ते को भगाया. उस समय तक नवजात जिंदा था और उसकी सांसे चल रही थी. घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. पुलिस नवजात को अपने साथ इलाज के लिए महनार अस्पताल लेकर गयी. जहां महनार हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टरों की लापरवाही भी सामने आई है. गंभीर रूप से जख्मी बच्ची घंटो पड़ी रही और समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण उसकी मौत हो गई



"एक छोटा सा बच्ची को कुत्ता लेकर आया था और यहां पर नोच रहा था, गांव के लोगों ने देखा तो कुत्ते को भगाया और पुलिस को सूचना दी तो पुलिस उसे अपने साथ ले गई. उस समय तक वह जिंदा थी, उसकी सांसे चल रही थी"- रानी कुमारी, प्रत्यक्षदर्शी.

नवजात को लेकर तरह-तरह की चर्चा: सड़क किनारे नवजात बच्ची को फेंके जाने का मामला सामने आने के बाद तरह-तरह की चर्चा इलाके में हो रही है. एक ओर जहां कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि बिन ब्याही युवती की नवजात रही होगी तो कुछ लोगों का अनुमान है कि ज्यादा बेटियों की संख्या होने पर इस नवजात को फेंक दिया होगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details