वैशाली: हाजीपुर पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया गया. पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने तिरंगा फहराया और सलामी दी. आजादी के अमृत महोत्सव के इस वर्ष को यादगार बनाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
पढ़ें- Independence Day 2023: '2024 में INDIA गठबंधन का ही कोई बनेगा प्रधानमंत्री..' बोले अखिलेश सिंह- NDA होगी जीरो पर आउट
पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में फहराया गया तिरंगा: देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य नाटिका का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसने लोगों का मन मोह लिया. इसके पहले विभिन्न स्लोगन के साथ महाप्रबंधक अनुपम शर्मा व अन्य रेल के बड़े अधिकारियों ने गुब्बारा उड़ा कर मैसेज छोड़ा. आरपीएफ की ओर से महाप्रबंधक को गार्ड ऑफ ऑनर इन किया गया. वहीं दानापुर व सोनपुर डिवीजन सहित कई अनुमंडल से आए कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पहले देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति की गई जिसके बाद शास्त्रीय नृत्य और फिल्मी गानों पर भी देशभक्ति नृत्य का आयोजन किया गया.
महाप्रबंधक ने कही ये बात:मौके पर पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने भारत के स्वाधीनता के 75 में वर्ष को यादगार बनाते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिए गए कार्यक्रमों की जानकारी दी. मौके पर उन्होंने रेलवे के द्वारा की गई उत्कृष्ट कार्यो का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया. यात्री सुरक्षा से लेकर रेलवे द्वारा किए गए कई महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी.
"जनवरी से जुलाई माह तक हमने रिकॉर्ड 112 मिलियन टन माल का लदान किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.4 प्रतिशत अधिक है. जनवरी से जुलाई तक 17259 करोड़ रुपए की प्रारंभिक आ रही जो पिछले वर्ष की तुलना में 12.18% अधिक है. वहीं यातायात में 2309 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई है जो 25% अधिक है."-अनुपम शर्मा, महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेलवे
रेल की सफलता का बखान: इसके साथ ही दर्जनों रेल की सफलता के बारे में महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने जानकारी दी. साथ ही आरपीएफ द्वारा रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत की गई कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 45454 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे 12.18 करोड़ रुपए जुर्माने के रूप में वसूले गए हैं.