बिहार

bihar

मवेशियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में पलटा, 5 मवेशी तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 17, 2021, 6:20 AM IST

जिले में पशु तस्करी के लिए लाया जा रहा मवेशियों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. वहीं, ट्रक में शामिल सभी तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, तस्कर चेकपोस्ट पर पुलिस की चेकिंग अभियान देखकर भागने लगे थे. इसी भागम-भाग में ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया.

सीवान
सीवान

सीवान: जिले में पशु तस्करी के लिए लाया जा रहा मवेशियों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जमसिकरी मोड़ के समीप की है. जहां यूपी से एक ट्रक में मवेशियों को भरकर लाया जा रहा था.

यह भी पढ़ें: सारण: सीवान से पटना जा रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, दर्जनों यात्री घायल

पुलिस को देख चेकपोस्ट से भाग रहे थे तस्कर
मिली जानकारी के अनुसार गुठनी थाना क्षेत्र के श्रीकरपुर चेक पोस्ट के पास उत्पाद विभाग की टीम ने चेकिंग के लिए ट्रक को रोकने का इशारा किया, लेकिन ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा. जिस पर उत्पाद विभाग के अधिकारी ट्रक का पीछा करने लगे. इस भागम-भाग में जमसिकड़ी मोड़ के समीप ट्रक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. जिसके मवेशियों से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया.

इधर घटना की जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. ट्रक में सवार 5 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details