बिहार

bihar

सिवान: रेलवे जंक्शन पर तत्काल टिकट को लेकर यात्रियों ने किया हंगामा

By

Published : Aug 17, 2020, 10:56 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 5:20 PM IST

पिछले कई महीनों से कोविड-19 के चलते देश में अनलॉक नियम लागू है. जिसमें भारतीय रेल ने अपने बहुत से गाड़ियों का परिचालन बंद कर रखा है. वहीं इस दौरान कुछ स्पेशल ट्रेनों का ही परिचालन जारी है. इसी क्रम में सिवान जंक्शन पर ट्रेनों की संख्या बहुत कम है. इसलिए टिकट को लेकर पहले भी यात्रियों को समस्या होती रही है.

सिवान
सिवान

सिवान :टिकट नहीं मिलने से आक्रोशित यात्रियों ने सिवानरेलवे जंक्शन के रिजर्वेशन काउंटर पर जमकर हंगामा हुआ. तत्काल टिकट नहीं मिलने पर आक्रोशित यात्रियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि रात भर लाइन में नंबर लगाकर इंतजार करने के बाद भी टिकट नहीं दिया गया. वहीं अन्य लोगों को बिना लाइन के ही टिकट दे दिया गया.

यात्रियों में नाराजगी
बता दें कि पिछले कई महीनों से कोविड-19 के चलते देश में अनलॉक नियम लागू हैं. जिसमें भारतीय रेल ने अपने बहुत से गाड़ियों का परिचालन बंद कर रखा है. वहीं इस दौरान कुछ स्पेशल ट्रेनों का ही परिचालन जारी है. इसी क्रम में सिवान जंक्शन पर ट्रेनों की संख्या बहुत कम है. इसलिए टिकट को लेकर पहले भी यात्रियों को समस्या होती रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'ऐसी शिकायत पहली बार मिली'
इन दिनों सभी ट्रेनें फुल चल रही है. जिस कारण तत्काल टिकटों के लिए लंबी कतारें लगती है. इसी क्रम में सिवान जंक्शन पर तत्काल टिकट नहीं मिलने पर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जंक्शन पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि ऐसी शिकायतें उन्हें पहली बार मिली हैं. जिसे वह अपने बड़े अधिकारियों तक पहुंचाएंगे.

Last Updated : Sep 23, 2020, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details