बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने कराई उठक-बैठक

प्रशिक्षु डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालन के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है. इसके बावजूद लोग बेवजह घरों से निकल रहे हैं.

By

Published : May 15, 2020, 7:13 PM IST

sitamadhi
sitamadhi

सीतामढ़ी: जिले में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को प्रशिक्षु डीएसपी विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने अभियान चलाकर प्रखंड मुख्यालय के हाट बाजार और चौक-चौराहे पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए उठक-बैठक कारवाई.

raw

इस दौरान पुलिस ने साइकिल और बाइक से बेवजह घूमने वाले लोगों पर हल्का बल प्रयोग भी किया और उन्हें उठक-बैठक कराकर घर वापस भेज दिया गया. प्रशिक्षु डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालन के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है. इसके बावजूद लोग बेवजह घरों से निकल रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

पुलिस की कार्रवाई
प्रशिक्षु डीएसपी ने कहा कि लोग मास्क का उपयोग भी नहीं कर रहे हैं. वैसे लोगों को मास्क लगाने और बेवजह घरों से न निकलने की सलाह दी गई है. यह अभियान लॉकडाउन की अवधि तक चलता रहेगा, ताकि आम लोगों का कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके.

सीतामढी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details