बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: पंचायत में मुखिया बांट रहे मास्क और साबुन, पूरे गांव को किया जा रहा सैनिटाइज

मुखिया शंभू साह ने बताया कि कोरोना वायर के बचाव के लिए आम लोगों में सरकारी निर्देश पर मास्क, साबुन और सैनिटाइजर वितरण किया जा रहा है. लेकिन पंचायत में कुछ असामाजिक तत्व इस अच्छी पहल का विरोध कर इसे प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं.

By

Published : May 19, 2020, 6:18 PM IST

Updated : May 19, 2020, 8:26 PM IST

sitamarhi
sitamarhi

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले के हर प्रखंडों और पंचायतों में युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से इस संक्रमण से बचाव के लिए आम लोगों की हर संभव मदद की जा रही है. अब पंचायत के मुखिया भी अपने-अपने पंचायत में जनता के बीच मास्क और साबुन का वितरण कर रहे हैं. इसके पीछे का मकसद इतना है कि साफ-सफाई और स्वच्छता बनी रहे और संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके. इसके अलावा मुखिया पूरे पंचायत को सैनिटाइज कराने का काम भी करवा रहे है.

पंचायत के लोग मुखिया की कोशिशों से संतुष्ट
पंचायत में जितने भी परिवार हैं उन सभी परिवारों में मुखिया घर-घर जाकर चार मास्क और चार लाइफ ब्वॉय साबुन दे रहें हैं. मुखिया शंभू साह ने बताया कि मास्क का निर्माण गांव के अंदर ही जो हुनरमंद महिलाएं और जीविका दीदी है उनकी मदद से कराया जा रहा है. अलग-अलग रंगो वाला मास्क बनाकर जनता को मुहैया कराया जा रहा है. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर बाजार से भी मास्क खरीदा जा रहा है. साथ ही संक्रमण की रोकथाम के लिए पंचायत के हर घर के आसपास सैनिटाइजेशन का काम भी किया जा रहा है. पंचायत के लोग भी मुखिया के इस काम से बेहद संतुष्ट हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सरकारी निर्देश पर मास्क, साबुन और सैनिटाइजर वितरण
मुखिया शंभू साह ने बताया कि कोरोना के संकट काल में आम लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार के दिशा निर्देश पर मास्क, साबुन और सैनिटाइजर वितरण किया जा रहा है. लेकिन पंचायत में कुछ असामाजिक तत्व इस अच्छी पहल का विरोध कर इसे प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं.लेकिन, स्थानीय प्रशासन का सहयोग लेकर वितरण का काम लगातार किया जा रहा है.

Last Updated : May 19, 2020, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details