बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा को लेकर सीतामढ़ी समाहरणालय में सांसद की अध्यक्षता में बैठक

सीतामढ़ी में सड़क सुरक्षा को लेकर सांसद सुनील कुमार पिंटू की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में सजग और सतर्क होकर वाहन चलाने की लोगों से अपील की गई साथ ही हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने की सलाह भी दी गई.

By

Published : Jan 27, 2021, 2:23 PM IST

सीतामढ़ी: समाहरणालय के परिचर्चा भवन में बुधवार को सड़क सुरक्षा को लेकर सांसद सुनील कुमार पिंटू की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में जिले के अधिकारियों सहित परिवहन विभाग के कर्मी व अधिकारी मौजूद थे.

सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक
सांसद सुनील कुमार पिंटू ने इस बैठक में कहा कि लगातार हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए केंद्र सरकार गंभीर है. और सड़क सुरक्षा के प्रचार प्रसार के लिए, लोगों को जागरूक करने को लेकर सड़क सुरक्षा सप्ताह की बजाय, सड़क सुरक्षा माह आयोजित किया जा रहा है. सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिले के विभिन्न कोने में घूम घूम कर प्रचार रथ सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है.

यह भी पढ़ें- डर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को विभाग की चेतावनी, कहा- इस बार नहीं लगवाया टीका तो रह जाएंगे वंचित

सावधानी बरतने की अपील
इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई. बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग, फोर व्हीलर वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details