सीतामढ़ी:मंडल कारा में बंद एक कैदी की सीतामढ़ी सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. कैदी की मौत की खबर सुनते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं, इस मामले को लेकर कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप भी लगाये हैं.
ये भी पढ़ें-बेतिया: शराब पीने और बेचने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार, 5 लीटर देसी शराब बरामद
3 दिन पहले मद्य निषेध मामले में गया था जेल
जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र के सुरसंड नगर पंचायत वार्ड 7 निवासी रामाशीष पासवान का पुत्र रवि पासवान बीते 8 मार्च को मद्य निषेध के मामले में जेल गया था. उत्पाद विभाग ने रवि पासवान को मद्य निषेध के मामले में गिरफ्तार किया था.
परिजनों की शिकायत पर हुई थी गिरफ्तारी
रवि पासवान के परिजनों ने ही मद्य निषेध विभाग से शिकायत की थी कि रवि शराब का कारोबार करता है. जिसके बाद मद्य निषेध विभाग ने कार्रवाई करते हुए रवि को गिरफ्तार किया था. रवि के परिजनों ने जेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि स्वास्थ्य विभाग और जेल प्रशासन की लापरवाही के कारण ही उसकी मौत हुई है. परिजनों ने कहा कि इसको लेकर वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे.