सीतामढ़ी: सीतामढ़ी लोकसभा सीट के परिणामों की घोषणा अब औपचारिक रूप से बाकी रह गया है. इस सीट के जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू अपने प्रतिद्वंदी आरजेडी के डॉक्टर अर्जुन राय से करीब दो लाख मतों से आगे चल रहे हैं.
सीतामढ़ीः जदयू प्रत्याशी की जीत पक्की, जश्न में डूबे प्रत्याशी
इस लोकसभा सीट पर कुल 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े थे. लेकिन मुख्य रूप से जदयू के प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू और राजद के डॉक्टर अर्जुन राय के बीच मुकाबला था.
इस लोकसभा सीट पर कुल 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े थे. लेकिन मुख्य रूप से जदयू के प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू और राजद के डॉक्टर अर्जुन राय के बीच मुकाबला था. अभी के जो परिणाम सामने आए हैं. उसमें विजय का सेहरा जदयू प्रत्याशी के माथे सजता दिख रहा है. इसलिए जदयू प्रत्याशी खासे उत्साहित हैं.
चुनाव के बाद आम लोगों में यह चर्चा थी कि राजद के प्रत्याशी डॉक्टर अर्जुन राय जदयू के सुनील कुमार पिंटू को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. लेकिन जो परिणाम सामने आए हैं उसमें जीत का अंतर चौकाने वाला रहा है.