बिहार

bihar

सीतामढ़ी: ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनता कर्फ्यू का खासा असर, दीप जलाकर महिलाएं कर रही पूजा-अर्चना

By

Published : Mar 22, 2020, 10:41 AM IST

Updated : Mar 22, 2020, 10:55 AM IST

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनता कर्फ्यू का खासा असर दिख रहा रहा है. इस कर्फ्यू के समर्थन में महिलाएं घरों में दीप जलाकर पूजा-अर्चना कर रही है. उनका मानना है कि घरों में 12-14 घंटे घी का दीप जलाने पर आसपास का वातावरण शुद्ध होता है.

janta curfew also has a significant effect in rural areas in sitamarhi
janta curfew also has a significant effect in rural areas in sitamarhi

सीतामढ़ी:कोरोना वायरस को लेकर किए गए जनता कर्फ्यू का खासा असर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है. सुबह से ही ग्रामीण महिलाएं अपने घरों का काम-काज निपटा कर परिवार के सदस्यों के साथ घर के अंदर बैठी हैं. ग्रामीण सड़के सूनी पड़ी हुई है. सभी ग्रामीण इस जनता कर्फ्यू का समर्थन अपने अंंदाज में दीप जलाकर करते दिख रहे हैं.

ग्रामीण इलाकों में भी जनता कर्फ्यू का असर

बता दें कि इस कर्फ्यू के समर्थन में इंसान के साथ-साथ मवेशियों को भी घर के बाहर नहीं निकाला गया है. इसके अलावे जनता कर्फ्यू के समर्थन में अधिकांश परिवारों में सुबह से ही दीप जलाकर लोग बैठे हुए हैं और यह सिलसिला रात 9 बजे तक चलेगा.

पेश है रिपोर्ट

जनता कर्फ्यू को समर्थन
जनता कर्फ्यू को लेकर गांव के लोग बेहद जागरूक दिख रहे हैं. इस मौके पर भगवान की आराधना करने वाले लोगों ने बताया कि घी का दीप जला कर भगवान की आराधना करने से सभी तरह की रोग और आपदा पर काबू पाया जा सकता है. 12 से 14 घंटे दीप जलाने से घरों और आसपास का वातावरण शुद्ध होगा. इसलिए हमसब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर सभी अपनी सहभागिता और एकजुटता दिखाते हुए इस जनता कर्फ्यू का समर्थन करने में जुटे हुए हैं.

Last Updated : Mar 22, 2020, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details