शिवहर: बुधवार को शिवहर जिले में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिला है. जिसके बाद ना सिर्फ कई इलाकों को प्रशासन ने सील कर दिया है. बल्कि कोरोना पॉजिटिव मरीज को आइसोलेट कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार कोरोना मरीज मुंबई से शिवहर आया था. इसके साथ तीन अन्य लोग भी थे. जिनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
शिवहर में मिला कोरोना वायरस का पहला मरीज, इलाका सील
शिवहर में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिला है. शिवहर के डीएम ने मामले की जानकारी दी है. जिला प्रशासन ने उसे क्वॉरेंटाइन कर दिया है.
डीएम ने दी जानकारी
जिले में कोरोना मरीज के मिलने के बाद कई इलाकों को प्रशासन ने सील कर दिया है. जिला प्रशासन कोरोना मरीज के संपर्क में आए लोगों की खोजबीन करने में जुट गई है. शिवहर डीएम ने मामले की जानकारी दी है.
जिले में दहशत का माहौल
कोरोना वायरस मरीज मिलने से जिले के लोगों में दहशत का माहौल है. अभी तक जिले में एक भी कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस नहीं था. हालांकि जिला प्रशासन ने उसे क्वॉरेंटाइन कर दिया है. पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की खोज की जा रही है.