बिहार

bihar

By

Published : May 16, 2020, 11:05 AM IST

Updated : May 16, 2020, 4:14 PM IST

ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः वीडियो जारी कर DM की लोगों से अपील- मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

डीएम ने वीडियो जारी कर बताया कि जिले में कोरोना के अभी तक कुल 7 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 3 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं. वहीं, एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हो चुकी है.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

सीतामढ़ीः डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा वीडियो के जरिए जिलावासियों से मास्क लगाने और दूसरों से 2 गज की दूरी बनाकर रखने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 7 मामले सामने आए हैं. जिसमें 3 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए. जबकि एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. यहां फिलहाल 3 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.

1373 क्वॉरेंटाइन सेंटर, 8590 आवासित
डीएम ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की ओर से 1373 क्वॉरेंटाइन सेंटरों का संचालन किया जा रहा है. जिसमें कुल 8590 लोग रह रहे हैं. यहां इनके रहने-खाने की समुचित व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि जिले में 41 कोविड-19 हेल्थ सेंटर खोले गए हैं.

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के जारी किया वीडियो

14 आपदा राहत केंद्र
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 4 आपदा राहत केंद्र खोले गए हैं. जहां रोजाना 200 लोगों को खाना खिलाया जा रहा है. वहीं, 10 सीमा आपदा राहत केंद्र भी खोले गए हैं. जिनमें सीमावर्ती क्षेत्र के गरीब-असहाय लोगों के लिए भोजन का इंतजाम किया गया है.

Last Updated : May 16, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details