सीतामढ़ी: जिले में कोरोना वाययरस के 2 नए मरीज मिले है. इसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 144 हो गई है. वहीं, 130 लोग इस वायरस को मात दे चुके है.
सीतामढ़ी में मिले 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 144
सीतामढ़ी में रविवार को 2 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. जिसके बाद सभी को कोविड हेल्थ सेंटर में स्थांतरित किया गया है.
सीतामढ़ी के बाजपट्टी और दूसरा पुपरी में कोरोना वायरस के मरीज पाए गए है. दोनों व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव के संपर्क सूची से थ.। सभी को कोविड हेल्थ सेन्टर में भेजा गया है. जानकारी के अनुसार अब तक जिले के 3 लोगों की कोरोना वायरस से मृत्यु हो चुकी है, जिसमे दो कैंसर पीड़ित कोरोना पॉजिटिव की मृत्यु पटना में इलाज के दौरान हुई थी.
मास्क का उपयोग करने की अपील
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद धीरे-धीरे लगभग सभी चीजें खुल गई हैं. ऐसी स्थिति में हमें बेहद सावधान एवं सजग रहना है. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मास्क का उपयोग करे और समय-समय पर हाथ धोते रहें. भीड़-भाड़ से जरूर बचें और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें.