बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर SDM ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, 3 दुकानों को किया सील

एसडीएम ने नगर के विभिन्न चौक-चौराहे पर गहन मास्क चेकिंग अभियान चलाया. मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी.

By

Published : May 19, 2021, 8:10 PM IST

sheohar
sheohar

शिवहर:एसडीएम मो. इश्तियाक अली अंसारी ने जिले के व्यवसायियों के साथ बैठक की. एसडीएम ने निर्धारित समय के बाद दुकान खोलने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि शहर में कई व्यवसायी अपनी दुकान खोलकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-चनपटिया बाजार में दवा दुकानों का ड्रग निरीक्षक ने किया निरीक्षण

कोरोना से बचाव
बता दें कि एसडीएम लॉकडाउन नियमों को पालन कराने और कोरोना से बचाव के लिए मास्क की अनिवार्यता को लेकर लगातार क्रियाशील हैं. इसी क्रम में बुधवार को नगर में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन कर बीना अनुमति प्राप्त के खुले दो दुकानों को सील कर दिया. एसडीएम ने कहा कि सील किये गये दुकानदारों के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन के अनुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.

मास्क चेकिंग अभियान
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को एसडीएम ने नगर के विभिन्न चौक-चौराहे पर गहन मास्क चेकिंग अभियान चलाया. मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि अगली बार पकड़े जाने पर जुर्माना एवं अन्य कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details