शिवहर:जिले में लॉकडाउन में नागरिकों को खाद्य एवं किराना समान की किल्लत नहीं हो और कालाबाजरी पर नियंत्रण लगाया जा सके. जिसको लेकर एसडीएम मो. इश्तियाक अली अंसारी ने सोमवार को व्यवसायियों के साथ बैठक की.
बैठक में एसडीएम ने व्यवसायियों से खाद्य एवं किराना सामान की उपलब्धता की जानकारी ली और कहा कि अगर दुकान पर भीड़ नियंत्रण में दिक्कत हो तो व्यवसायी होम डिलीवरी भी कर सकते हैं. दुकान पर प्रदर्शित मूल्य से ज्यादा लेने पर कार्रवाई की जायेगी. अगर किसी वस्तु का मूल्य बढ़ जाता है, तो इसकी सूचना प्रशासन को देने के बाद हीं मूल्य तालिका में परिवर्तन करेंगे.