बिहार

bihar

सारण: प्रथम चरण में 9 स्थानों पर होगा टीकाकरण

By

Published : Jan 11, 2021, 8:10 PM IST

छपरा में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण का अभियान शुरू होगा. इसको लेकर विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर सभी जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

सारण
सारण

सारण: राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने जारी पत्र में कहा है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के नियंत्रण के लिए 16 जनवरी से प्रारंभ किए जाने वाले टीकाकरण के लिए पूरे राज्य में 300 सत्र स्थलों का निर्धारण किया गया है. वहीं, सारण जिले में 9 सत्र स्थल चयनित किए गए हैं. जहां पर कोविड-19 का टीकाकरण शुरू किया जाएगा.

जिला स्तर पर कर्मियों को प्रशिक्षण
टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर जिला स्तर पर कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है. टीकाकरण अभियान शुभारंभ के दौरान वेबकास्ट भी किया जाएगा. टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया जाएगा. ताकि तैयारियों की आकलन की जा सके.

इन जगहों पर होगा टीकाकरण

  • सदर अस्पताल, छपरा
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दरियापुर
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दिघवारा
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गरखा
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मसरख
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनपुर
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एकमा
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मकेर
  • अमृत हॉस्पिटल, सारण (निजी)

चुनाव बूथ की तर्ज पर स्थल का चयन
यह निर्देश दिया गया है कि सत्र स्थल का निर्धारण निर्वाचन बूथ के अनुसार ही किया जाए. सत्र स्थल पर कम से कम 3 कक्ष हों. पहला कक्ष लाभार्थियों को टीका लेने के लिए वेटिंग एरिया होगा. दूसरा कक्ष टीकाकरण के लिए और तीसरा कक्ष टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक लाभार्थी की निगरानी के लिए होगा. ऑब्जर्वेशन रूम में पर्याप्त संख्या में बेड और कुर्सी की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी.

प्रत्येक सत्र पर 100 लाभार्थियों का टीकाकरण
100 लाभार्थियों की संख्या पर एक दल का गठन होगा. प्रत्येक सत्र पर 100 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा. टीकाकरण दल के सदस्यों की पहचान के लिए अनिवार्य रूप से पहचान पत्र लगाना आवश्यक है. टीकाकरण के लिए लाभार्थियों की सूची सत्र स्थलों पर कोविड पोर्टल के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की सूची तैयार रखी जाए.

टीकाकरण के लिए लाभार्थियों के रूप में सभी स्तर के लाभार्थी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, स्वास्थ्य पदाधिकारियों आदि को सामान्य रूप से सम्मिलित किया जाए और चयनित सत्र स्थलों पर 16 जनवरी को टीकाकरण के लिए नामित सभी लाभार्थियों की सूची टीकाकरण स्थल पर दो दिन पहले अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details