बिहार

bihar

By

Published : Aug 26, 2020, 9:09 PM IST

ETV Bharat / state

सारण: दरियापुर में पूर्व प्रमुख रूबी देवी बनी ब्लाक प्रमुख, चुनाव में 25 सदस्यों ने लिया हिस्सा

सारण के दरियापुर में प्रखंड प्रमुख के चुनाव में पूर्व प्रमुख रूबी देवी को भारी मतों से जीत हासिल हुई है. जिसकों लेकर उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है. वहीं ब्लाक प्रमुख चुनाव में 25 समिति सदस्यों ने हिस्सा लिया.

Ruby Devi became the block chief
रूबी देवी बनी ब्लाक प्रमुख

सारण(छपरा):जिले के सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के दरियापुर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख पद को लेकर चल रही रस्साकस्सी में पूर्व प्रमुख रूबी देवी की ताजपोशी हुई. प्रखंड प्रमुख का फैसला होने के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल बन गया. प्रमुख को लेकर पिछले कुछ दिनों से गहमा गहमी चल रही थी. जो सोनपुर अनुमंडल अधिकारी शम्भू शरण पाण्डेय के देखरेख में बुधवार के सुबह दरियापुर प्रखंड प्रमुख का चुनाव के साथ समाप्त हो गया. इसमें कुल 34 समिति सदस्यों में 25 समिति सदस्यों ने हिस्सा लिया.

पूर्व प्रमुख बनी वर्तमान ब्लाक प्रमुख
उम्मीदवार के तौर पर पूर्व प्रमुख रूबी देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसके बाद सभी समितियों की ओर से रूबी देवी को मत दिया गया. जिसको देखते हुए निर्वाचन अधिकारी शम्भू शरण पांडेय ने रूबी देवी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया. चुनावी प्रकिया के दौरान विजेता प्रमुख को निर्वाचन अधिकारी प्रमाण पत्र दिया गया. इसके बाद पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. चुनाव के बाद लोहिया सभागार से निकलने के बाद समर्थकों की ओर से धूमधाम से प्रखंड प्रमुख का स्वागत किया गया. इस चुनाव में कुल 34 समिति सदस्यों में से 25 उपस्थित रहे. वहीं, निवर्तमान प्रमुख सहित 9 समिति सदस्य अनुपस्थित रहे.

इसी सत्र में बनी थी प्रमुख
बता दें कि रूबी इसके पहले भी इसी सत्र में प्रमुख बनी थी और लगभग एक साल का इनका कार्यकाल रहा था. जिसके बाद निवर्तमान प्रमुख रमावती देवी ने इस चुनाव के परिणाम के खिलाफ हाई कोर्ट पटना में मामला दर्ज कराया था. जिसके आलोक में उच्यन्यालय की ओर से चुनाव बर्खास्त कर दोबारा चुनाव कराने का आदेश जारी किया गया. जिसमें निवर्तमान प्रमुख को 20 मत मिला तो वहीं, वर्तमान प्रमुख को 14 मत मिला. समर्थको में पूर्व विधायक छोटे लाल राय, पूर्व जिला परिषद महेश सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्षा श्यामा देवी, बलिराम प्रशाद यादव, सच्चा राय और कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष तरुण तिवारी सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details