बिहार

bihar

Chapra Lynching: मुबारकपुर कांड का एक और आरोपी गिरफ्तार, विजय यादव का दामाद दबोचा गया

By

Published : Feb 15, 2023, 10:11 PM IST

छपरा के मुबारकपुर में हुई हिंसा के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Accused arrested in Chapra lynching case ) कर लिया. गिरफ्तार आरोपी इस कांड के मुख्य आरोपी विजय यादव का दामाद है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

छपराः बिहार के छपरा के मुबारकपुरमें हुए लिंचिंग (Mubarakpur Case ) के मामले में बुधवार को एक और गिरफ्तारी की गई. अभी तक इस प्रकार सात से आठ लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि हुई है. मुख्य अभियुक्त विजय यादव के दामाद की आज गिरफ्तारी की पुष्टि सारण के एसपी डॉ गौरव मंगला ने की है. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि आज एक और अभियुक्त की इस मामले में गिरफ्तारी हुई है जो मुख्य अभियुक्त का दामाद बताया जाता है.

ये भी पढ़ेंः Chapra Mob Lynching: 4 दिन बाद छपरा में इंटरनेट सेवा बहाल, मृतक की मासूम पुत्री के जवाब से नेता भी मर्माहत

छह आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी:पूर्व में छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं एक अभियुक्त की गिरफ्तारी सिवान से की गई थी, जो विजय यादव का भाई अजय यादव है. उसी प्रकार बुधवार को सारण जिले के कोपा से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. इस आशय की जानकारी सारण के एसपी डॉ गौरव मंगला ने दी है. उन्होंने बताया कि सभी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बराबर छापेमारी की जा रही है. सभी नामजद अभियुक्त जल्द से जल्द गिरफ्तार हो. इसके लिए बाकायदा एसआईटी का गठन किया गया है और एसआईटी लगातार छापेमारी कर रही है.

विजय यादव का दामाद है विपुल यादवःमुबारकपुर कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त विपुल यादव मुख्य अभियुक्त विजय यादव के दामाद हैं. इनके विपुल यादव, पिता प्रभु नाथ यादव गौरी साकिन गवरी थाना मांझी को कोपा बाजार से गिरफ्तार किया गया है. शेष अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापामारी की कार्रवाई की जारी है. बुधवार को सारण कलेक्ट्रेट में हुई समीक्षा बैठक में जिले के प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने सभी नामजद अभियुक्त को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.

"आज एक और अभियुक्त की इस मामले में गिरफ्तारी हुई है जो मुख्य अभियुक्त का दामाद बताया जाता है.सभी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बराबर छापेमारी की जा रही है. सभी नामजद अभियुक्त जल्द से जल्द गिरफ्तार हो. इसके लिए बाकायदा एसआईटी का गठन किया गया है" -डाॅ गौरव मंगला, एसपी, सारण

ABOUT THE AUTHOR

...view details