सारणःबिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. इसी बीच सारण में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 165 लीटर विदेशी शराब बरामद किया (Liquor Smuggling In Saran) है. साथ ही वाहन में सवार तीनों लोगों को गिरफ्तार करते हुए वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. जिले के रिवीलगंज पुलिस ने रिवीलगंज बाजार में यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार तस्करों में एक समस्तीपुर और 2 मुजफ्फरपुर जिले के वासी बताये जा रहे हैं. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों लोगों के मोबाइल को भी भी जब्त कर लिया है.
पढ़ें-शराब की जांच में हाथ लगी 40 किलो चांदी.. मामले में हो रही पूछताछ
"पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की उत्तर प्रदेश से सारण के रास्ते शराब की खेप लायी जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस की ओर से विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. वाहन चेकिंग दौरान यूपी की तरफ से एक काले रंग की सफारी गाड़ी आ रही थी. वाहन जांच कर रहे पुलिस पदाधिकारियों ने जब गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो चालक काफी तेजी से वाहन लेकर भागने लगा. पुलिस ने पीछा किया तो चालक तथा वाहन पर सवार अन्य लोग गाड़ी छोड़ भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया."-ओम प्रकाश चौहान, थानाध्यक्ष, रिवीलगंज पुलिस